राजू ठेहट हत्याकांड: शूटर्स को तैयार करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, शूटर्स को उज्जैन सहित कई जगहों पर घुमाकर लाया

सीकर पुलिस ने गैंगस्टर राजू ठेहट और निर्दोश ताराचंद कड़वासरा की हत्या के मामले में शूटर्स को मेंटली तैयार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है.

सीकर पुलिस ने गैंगस्टर राजू ठेहट और निर्दोश ताराचंद कड़वासरा की हत्या के मामले में आरोपी दिनेश बारी को गिरफ्तार किया है. दिनेश ने शूटर्स को मेंटली तैयार किया था. इसके अलावा शूटर्स को इंडिया में कई जगह का टूर भी करवाया. आरोपी का रोहित गोदारा से सीधा कनेक्शन है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

दरअसल आरोपी दिनेश कुमार उर्फ दीना ने अपने गांव में मुकेश कुमार के शराब ठेके पर फ्री में शराब नहीं देने पर 12 जुलाई को अपने साथी रणवीर उर्फ मामा खुड़ी, हनुमान सिंह, रोहित योगी, अरुण, घनश्याम चरण व अन्य लोगों के साथ मिलकर मुकेश कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया था और ठेके से नकदी भी लूट कर चले गए.

इस मामले में फतेहपुर पुलिस और DST टीम ने आरोपी को हनुमानगढ़ के पीलीबंगा से गिरफ्तार किया था जिससे पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं. आरोपी दिनेश उर्फ दीना बारी ने ही गैंगस्टर राजू ठेहट और ताराचंद कड़वासरा की हत्या करने वाले शूटर मनीष, सतीश, जतिन, विक्रम और एक नाबालिग को राजू ठेहट की हत्या करने के लिए तैयार किया था. आरोपी दिनेश के गैंगस्टर रोहित गोदारा और लॉरेंस बिश्नोई से सीधे संपर्क हैं.

आरोपी दिनेश ने हरियाणा के नवीन बॉक्सर के साथ मिलकर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के द्वारा उपलब्ध करवाई गई गाड़ियों से सभी शूटर्स को तिरुपति बालाजी, वैष्णो देवी, रामेश्वरम, गोवा, शिरडी साईं बाबा, उज्जैन महाकाल सहित अन्य कई जगहों पर घुमाया और पूरी तरीके से कॉन्फिडेंट किया. इसके बाद सीकर में राजू ठेहट की हत्या करने के लिए दिनेश बारी ने ही शूटर्स को क्रेटा गाड़ी उपलब्ध करवाई.

SP करण शर्मा के मुताबिक आरोपी दिनेश उर्फ दीना बारी का गैंगस्टर रोहित गोदारा और लॉरेंस बिश्नोई से सीधा संपर्क है. शूटर्स को हथियार भी इसी ने ही उपलब्ध करवाए थे. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है. आरोपी दिनेश उर्फ दीना बारी (21) पर पूर्व में सीकर, जयपुर और सवाई माधोपुर में आर्म्स एक्ट, जानलेवा हमले के करीब 7 मामले दर्ज हैं. 

Gangster Raju Thehat Murderedhindi khabarhindi newsrajasthanRaju Thehat MurderedSikarsikar police