Jaipur: राज्यसभा के लिए डॉ. सुभाष चंद्रा राजस्थान से बीजेपी समर्थित प्रत्याशी हैं. मंगलवार सुबह राज्यसभा सांसद डॉ.सुभाष चंद्रा मोतीडूंगरी गणेश मंदिर पहुंचे. प्रथम पूज्य के दरबार में हाजिरी लगाई और भगवान श्रीगणेश का आशीर्वाद लिया. इसके बाद डॉक्टर सुभाष चंद्रा ने विधानसभा पहुंचकर नामांकन दाखिल किया. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी विधानसभा पहुंची. इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी विधानसभा पहुंचे. BJP प्रत्याशी घनश्याम तिवाड़ी ने भी नामांकन भरा. इस दौरान वसुंधरा राजे, सतीश पूनिया, गुलाबचंद कटारिया और राजेंद्र राठौड़ समेत तमाम वरिष्ठ नेता और विधायक मौजूद रहे.
विधानसभा की ना पक्ष लॉबी में सुभाष चंद्रा ने BJP नेताओं से मुलाकात की है. सुभाष चंद्रा हरियाणा से निर्दलीय राज्यसभा सांसद हैं, अब उनका कार्यकाल अगस्त में पूरा हो रहा है.
नामांकन के दौरान बीजेपी एकजुटता का संदेश दिया. वसुंधरा राजे, सतीश पूनिया, गुलाबचंद कटारिया और राजेंद्र राठौड़ घनश्याम तिवाड़ी के प्रस्तावक बने. सोमवार को घनश्याम तिवाड़ी ने वसुंधरा राजे से उनके आवास पर मुलाकात की. राजे ने उन्हें जीत की अग्रिम बधाई दी. तिवाड़ी ने सतीश पूनिया से भी मुलाकात की. आपको बता दें कि देश में 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों पर इस वक्त चुनाव हो रहे है . जिसमें राजस्थान की 4 सीटों पर चुनाव है. इसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख 31 जून ही थी. 1 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी. जो उम्मीदवार अपना नाम वापिस लेना चाहते है वो 3 जून तक नाम वापिस ले सकते है. 10 जून को मतदान होगा. 10 जून को सुबह 9 बजे से लेकर 4 बजे तक मतदान होगा. इसके बाद 10 जून को ही 5 बजे से मतगणना शुरु होगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे