राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर 12 से 15 दिसंबर तक विभिन्न विभागों द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर मुकुल शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को निर्धारित समय-सीमा में अपने कार्यों को समन्वय के साथ पूर्ण करने की बात कही।
12 दिसंबर को सुबह 8 बजे रन फॉर विकसित राजस्थान और 11 बजे युवा सम्मेलन का आयोजन होगा। इसके बाद रोजगार उत्सव और पंच गौरव का शुभारंभ किया जाएगा। जिला स्तर पर प्रदर्शनी, जिला विकास पुस्तिका और सुजस विशेषांक का विमोचन भी कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। 13 दिसंबर को किसान सम्मेलन और 14 दिसंबर को दिव्यांगों को स्कूटी वितरण, आयुष्मान योजनाओं के तहत लाभ वितरण और महिला सशक्तिकरण से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री करेंगे वर्चुअल शिलान्यास और लोकार्पण
15 दिसंबर को मुख्यमंत्री वर्चुअल माध्यम से विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। बैठक में एडीएम रतन कुमार और भावना शर्मा ने समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सभी विभागों को ई-फाइल निस्तारण, राजस्थान संपर्क पोर्टल और अन्य लंबित प्रकरणों का शीघ्र समाधान करने पर जोर दिया गया।