रात्रि चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, विभागीय अधिकारी फ्लैगशिप योजनाओं का व्यापक प्रचार—प्रसार करें: जिला कलेक्टर
सीकर जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने खण्डेला पंचायत समिति के गुरारा गांव में रात्रि चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए तुरंत निस्तारण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर डॉ. अमिल यादव ने मंगलवार को खण्डेला पंचायत समिति के गुरारा गांव में रात्रि चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. इस दौरान जिला कलेक्टर यादव ने कहा कि विभागीय अधिकारी संबंधित विभागों की फ्लैगशिप योजनाओं का व्यापक प्रसार—प्रसार करें ताकि आमजन ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित हो.इस दौरान कुल परिवाद 11 प्राप्त हुए जिनमें से 4 का मौके पर ही निस्तारण कर परिवादियों को राहत प्रदान की गई. शेष परिवादों को जिला कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए तुरंत निस्तारण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.
रात्रि चौपाल के दौरान मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की पात्रता के लिए गुरारा गांव के 15 परिवार ऐसे सामने आये जो पंजीयन शुल्क जमा करवाने में असमर्थ है उनकी 12 हजार 4 सौ पच्चास रूपये की राशि खण्डेला प्रधान गिरीराज ने स्वंय की ओर से जमा करवाने की घोषणा की.
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनिल महला, नीमकाथाना उपखण्ड़ अधिकारी ब्रजेश गुप्ता, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश कुमार लाटा, तहसीलदार सुमन चौधरी, विकास अधिकारी मुरारी लाल पारीक, बीसीएमएचओं नरेश कुमार पारीक, सरपंच अर्जुन लाल शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे.