रात्रि चौपाल: जिला कलेक्टर ने कुमास जाटान में की जनसुनवाई, कई समस्याओं का किया समाधान

जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में सीकर जिले की लक्ष्मणगढ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कुमास जाटान में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया. समस्याओं के निस्तारण के संबंध में  संबंधित अधिकारियों को जिला कलेक्टर ने निर्देशित किया.

जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में सीकर जिले की लक्ष्मणगढ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कुमास जाटान में मंगलवार को रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया. रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने  सड़क, रास्ते का अतिक्रमण, बिजली के तार शिफ्ट करने, बिजली के पोल ठीक करने, खाता शुद्धिकरण, ग्राम सहकारिता समिति के प्रकरण प्रस्तुत किये जिनके निस्तारण के संबंध में  संबंधित अधिकारियों को जिला कलेक्टर ने निर्देशित किया.रात्रि चौपाल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कृषि, उद्यानिकी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, सहकारिता, शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में विभागीय अधिकारियों ने ग्रामवासियों को जागरूक किया गया. रात्रि चौपाल में  एडीएम सीकर रतन कुमार, उपखण्ड अधिकारी राजेश कुमार मीणा, सहायक निदेशक, प्रशासनिक सुधार राकेश कुमार लाटा, बी.डी.ओ रामधन डूडी, सरपंच सरबती गोदारा सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, ग्रामीणजन मौजूद रहे. 

District Collector sikarhindi khabarhindi newslaxmangarh khabarlaxmangarh newsrajasthanrajasthan khabarrajasthan newsSikarSIKAR NEWS