रामधन सैनी का सेवानिवृत्ति पर किया सम्मान…..

यूको बैंक की स्थानीय शाखा में विशेष सहायक के रूप में कार्यरत रामधन सैनी का सेवानिवृत्ति पर सम्मान समारोह किया गया आयोजित

यूको बैंक की स्थानीय शाखा में विशेष सहायक के रूप में कार्यरत रामधन सैनी का सेवानिवृत्ति पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।शाखा प्रबंधक पुष्कर मूंड,सहायक प्रबंधक सचिन ,अनिता, डीवीपी सचिव मुकेश पारीक, प्रधान रोकडिया बाबूलाल चोबदार, एस डबलु ओ विनीत चंदोलिया एवं अंकित वाल्मीकि ने माल्यार्पण कर साफा पहनाकर रामधन सैनी का सम्मान किया। इस अवसर पर डीवीपी के प्राचार्य सतीश चंद्र कर्नाटक, सुभाष भूत, सुभाष सैनी, अनिल तोलासरिया ,अजय परशरामपुरिया एवं शिवकुमार हुड्डा ने रामधन सैनी को अपनी शुभकामनाएं दी। बैंक की झुंझुनू शाखा के प्रबंधक सुरेंद्र यादव, सत्यवीर तथा मुकुंदगढ़ शाखा के प्रबंधक नरोत्तम लाल सैनी, सहायक प्रबंधक गौरव, राकेश कुमार एवं ज्योति सैनी ने भी रामधन सैनी को अपनी शुभकामनाएं दी ।सम्मान समारोह में रामधन सैनी के परिजन एवं गांव के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे ।परिजनों की तरफ से रतनलाल सैनी एवं आरती सैनी ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश पारीक ने किया।

abtakNewsSikar