रामनिवास ढाका बने सीकर जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष

रामनिवास ढाका बने सीकर जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष

रामनिवास ढाका फिर बने सीकर जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष। सीकर। एन एच 52 स्थित स्वामी केशवानंद शिक्षण संस्थान समूह के निदेशक रामनिवास ढाका को सीकर जिला संघ का अध्यक्ष चुना गया। जिला तैराकी संघ के चुनाव आज रींगस के एक निजी शिक्षण संस्थान में हुए सीकर जिला तैराकी संघ के आगामी 4 वर्षों के लिए निर्विरोध निर्वाचन के माध्यम से चुनाव हुए, जिसमें सभी पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अवसर पर राज्य तैराकी संघ के पर्यवेक्षक लाल सिंह, जिला क्रीड़ा परिषद के प्रतिनिधि भगवान सहाय वर्मा जिला ओलंपिक संघ के सचिव जगदीश प्रसाद, एवं आज़ के कार्यक्रम के निर्वाचन अधिकारी रामकुमार वर्मा के सानिध्य में सीकर जिला तैराकी संघ की नई कार्यकारिणी का निर्विरोध गठन किया गया। जिसमें रामनिवास ढाका को अध्यक्ष चुना गया, वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राम सिंह सामोता एवं सचिव पद पर प्रकाश सिंह सामोता को चुना गया, कोषाध्यक्ष झाबर सिंह को बनाया गया है।

abtakrajasthanshekhawati newsSikarsikar hindi newssikar khabarSIKAR NEWSsikar update