गांव रामसरा के राउमावि और राबाउमावि में एक साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विधायक हरलाल सहारण ने दोनों स्कूलों की 18 छात्राओं को साइकिलें वितरित की। इस मौके पर विधायक सहारण ने कहा कि राज्य सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में संस्था प्रधान मधु कंवल और राजवीर सिंह शेखावत ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कमल रामसरा, पप्पूसिंह चौहान, सतपाल बेरवाल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।