आधुनिक सीकर के निर्माता रहे रावराजा स्व. कल्याण सिंह जी की 57 वीं पुण्य तिथि पर गुरूवार को श्रद्धासुमन अर्पित किए। सुभाष चौक स्थित गढ़ परिसर में स्थित उनकी प्रतिमा के समक्ष शहर के गणमान्यजनों ने मोमबत्ती जलाकर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। इस दौरान उनके चित्र के सामने पुष्पांजलि अर्पित कर भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान रावराजा स्व. कल्याण सिंहजी के द्वारा सीकर को आधुनिक बनाने, शिक्षा, चिकित्सा व सीकर के विकास के प्रति उनके योगदान को याद करते हुए उनको आधुनिक सीकर का स्वप्नदृष्टा बताया। उन्होंने बालिका शिक्षा, सीकर में आधुनिक चिकित्सा सहित कई क्षेत्रों में योगदान दिया है। इस दौरान पूर्व एडीएम ईश्वर सिंह राठौड़, इतिहासकार महावीर पुरोहित, अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, कृष्णगोपाल सिंह शेखावत, प्रेमचंद मुंड, अब्दुल हकीम, परमेश्वर स्वामी, रितू पारीक, वंदना राठौड़, दिनेश तोतवानी, महेश सोनी, रामावतार शर्मा, रमेश सोनी, जेपी पटवा, मुकेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।