राष्ट्रपति पद पर द्रौपदी मुर्मू के जीतने पर जश्न, भाजपा कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी
राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे में एनडीए के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने भारी मतों से जीत हासिल की. जीत की खुशी में सीकर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जाट बाजार में मिठाई खिलाई.
भारत के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे में एनडीए के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने भारी मतों से जीत हासिल की. जीत की खुशी में सीकर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जाट बाजार में मिठाई खिलाई और जमकर आतिशबाजी की.
साथ हीं, भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि एनडीए के इस फैसले से पूरा देश आज खुश है.
भाजपा जिला अध्यक्ष इंदिरा चौधरी ने कहा कि पहली बार भारत के इतिहास में आदिवासी इलाके की महिला द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति पद पर जीत हासिल की है. इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद करती हूं. चौधरी ने कहा कि भारत देश की जनता इससे गौरवमयी पल को देखकर प्रफुल्लित होगी.
सीकर के पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के द्वारा चुनी गई राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार द्रौपदी.