IMA (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) सीकर द्वारा 1 जुलाई 2025 को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न रचनात्मक, सामाजिक एवं प्रेरणादायी कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। यह दिवस महान चिकित्सक, स्वतंत्रता सेनानी और भारत रत्न से सम्मानित डॉ. बिधान चंद्र रॉय की स्मृति में प्रतिवर्ष मनाया जाता है, जिन्होंने चिकित्सा क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान दिया।
IMA सीकर ने इस दिन को केवल समारोह के रूप में नहीं, बल्कि समाज और पर्यावरण के प्रति चिकित्सकों की जिम्मेदारी को निभाने के रूप में मनाया। कार्यक्रमों की श्रृंखला की शुरुआत प्रातः 7 बजे स्मृति वन में सामूहिक वृक्षारोपण से हुई, जिसमें सैकड़ों चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों, मेडिकल छात्रों और समाजसेवियों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रकृति संरक्षण, स्वच्छ पर्यावरण और हरियाली को बढ़ावा देने का संकल्प लिया गया।
इसके पश्चात एस.के. मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें IMA सदस्यों सहित शहर के नागरिकों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। शिविर में आधुनिक स्वास्थ्य सुरक्षा उपायों के साथ समर्पण और सेवाभाव देखने को मिला। रक्तदान जैसे पुनीत कार्य के ज़रिए चिकित्सकों ने समाज को एक बार फिर यह संदेश दिया कि “आपात स्थिति में हर बूंद मायने रखती है।”
IMA सीकर द्वारा राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की पूर्व संध्या यानी 30 जून 2025 को एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होटल पार्क एवेन्यू में किया I कार्यक्रम में हास्य-व्यंग्य, मेडिकल थीम आधारित प्रस्तुतियाँ और टीम स्पिरिट से भरपूर माहौल देखने को मिला। सांस्कृतिक कार्यक्रम ने चिकित्सकों के गंभीर और व्यस्त जीवन को कुछ पल की उमंग और उत्साह से भर दिया।
IMA अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र एस. Budania ने अपने संदेश में कहा,
“चिकित्सक होना केवल एक पेशा नहीं, बल्कि यह सेवा, समर्पण और संवेदनशीलता का जीवन है। डॉ. बी.सी. रॉय के आदर्शों पर चलते हुए हम अपने समाज, पर्यावरण और स्वास्थ्य व्यवस्था को एक नई दिशा देने के लिए कटिबद्ध हैं।”
IMA सचिव Dr. Ravindra Dhabhai व अन्य पदाधिकारियों ने भी आयोजन की सराहना करते हुए भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में इस प्रकार के आयोजनों को नियमित करने की घोषणा की।
कार्यक्रम में चिकित्सा, प्रशासन, समाजसेवा, पत्रकारिता और शिक्षा से जुड़े कई विशिष्ट अतिथि भी शामिल हुए जिन्होंने चिकित्सकों के कार्यों की सराहना की और IMA सीकर को इस अभिनव आयोजन के लिए बधाई दी।
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस 2025 का यह आयोजन न केवल एक स्मृति बना, बल्कि यह चिकित्सा समाज द्वारा मानवता, प्रकृति और राष्ट्र के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को एकजुट स्वर में व्यक्त करने का सार्थक प्रयास भी रहा।