राष्ट्रीय रक्षा कोष के लिए डॉ. सलाउद्दीन चोपदार फाउंडेशन और मुस्लिम न्याय मंच ने सौंपे दो चेक…

झुंझुनूं में कलेक्टर को सौंपे गए चेक, जल्द होगा रक्तदान शिविर का आयोजन

देश की रक्षा में समर्पित जवानों के प्रति आभार और सम्मान व्यक्त करते हुए झुंझुनूं जिले में एक सराहनीय पहल की गई। डॉ. सलाउद्दीन चोपदार फाउंडेशन और मुस्लिम न्याय मंच के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय रक्षा कोष के लिए आर्थिक सहायता स्वरूप दो चेक जिला कलेक्टर रामवतार मीणा को भेंट किए।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व फाउंडेशन के निदेशक एम.डी. चोपदार और मुस्लिम न्याय मंच के अध्यक्ष इमरान बड़गुर्जर ने किया। उन्होंने कहा कि जब सैनिक सीमाओं पर दिन-रात तैनात रहकर देश की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं, तब आम नागरिकों का भी कर्तव्य बनता है कि वे शहीदों और उनके परिवारों के प्रति सहयोग और सम्मान प्रकट करें।

इस मौके पर उस्मान अली पठान, पार्षद मकबूल हुसैन, इमरान राईन मंड्रेलिया, इश्तियाक कुरैशी, ओसामा कुरैशी, लतीफ खानजादा, यूनुस रंगरेज, याकूब काजी, कैप्टन अकरम खान, शिक्षाविद् आमीन खान, केड गुरु शमशेर खान, अनीस खान और सरफराज अली पठान समेत कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

संस्थाओं ने यह भी घोषणा की कि जल्द ही झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा, जिससे आपातकालीन स्थितियों में जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके।