राष्ट्रीय लैक्रोस चैंपियनशिप में प्रिंस एकेडमी के रोहित को कांस्य पदक…

राष्ट्रीय स्तर पर दमदार प्रदर्शन कर राज्य को दिलाया गौरव

आगरा में आयोजित राष्ट्रीय लैक्रोस जूनियर बॉयज चैंपियनशिप 2025 में राजस्थान ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम में प्रिंस एकेडमी के कक्षा 11वीं के छात्र रोहित मूंड ने राजस्थान की जूनियर टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक हासिल किया है।
मूलतः अड़कसर एवं हाल तोदी नगर सीकर निवासी रोहित के पिता रामेश्वर चौधरी फार्मासिस्ट ग्रेड प्रथम हैं एवं माता भंवरी देवी शिक्षिका हैं।
इस सफलता पर प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेंद्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा एवं मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन ने विजेता टीम, रोहित, अभिभावकों एवं कोचेज को बधाइयां दी।