रिकॉर्ड तोड़ गिरावट की तरफ बढ़ रहा सोना, चांदी भी लुढ़की, आटा-दाल के भाव गिरे, खरीदारी का सही समय

सोने का आयात शुल्‍क बढ़ाए जाने के बाद सोने की कीमत में उठा-पटक का दौर जारी है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोने और चांदी दोनों के ही रेट में ग‍िरावट जारी है. सोना आज भी 51,000 से नीचे चल रहा है, तिलहन फसलाें की अच्छी पैदावार की संभावना के कारण भावों में कमी हो रही है।

साेना-चांदी, आटा-दाल, तेल जैसी जरूरी चीजाें के दामाें में एक साल बाद कमी की शुभ शुरुआत हुई है। इसका सबसे बड़ा फायदा 31 अगस्त को तीज के साथ शुरू हो रहे त्याेहारी सीजन में मिलेगा। क्योंकि इसके साथ खरीदारी का दबाव बढ़ जाएगा। सितंबर में नवरात्र महाेत्सव के बाद नवंबर से दिसंबर तक शादियाें की धूम रहेगी।

वैश्विक बाजार से मिले-जुले संकेतों के बीच आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भी सोने की कीमतों में लगातार गिरावट दिख रही है. आज भी सोना 51,000 से नीचे ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा चांदी में भी गिरावट देखने को मिल रही है. जानकारी के अनुसार, सर्राफा बाजार में सोना 13 रुपये सस्ता होकर 50,803 रुपये पर आ गया है, जबकि चांदी 607 रुपये सस्ती होकर 54,402 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है. आइये जानते हैं लेटेस्ट रेट.

अब बात करते हैं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज की तो MCX पर दोपहर तक सोना 91 रुपये की गिरावट के साथ 50,553 रुपये पर ट्रेड कर रहा है जबकि MCX पर दोपहर चांदी 328 रुपये टूटकर 54,803 रुपये पर ट्रेड कर रही थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोना 1,724.77 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गया है. वहीं चांदी की बात करें तो ये 18.58 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.

व्यापारियों के मुताबिक दलहन की नई पैदावार आने व आयातक देशाें में तिलहन फसलाें की अच्छी पैदावार की संभावना के कारण भावों में कमी हो रही है। कीमतों में कमी का यह फायदा नाॅन जीएसटी वाली पैकिंग पर ही मिलेगा। वहीं अंतराष्ट्रीय मार्केट के कारण सोने-चांदी के दामों में कमी हो रही है। तीन महीने में जेवराती सोना 2500 रुपए प्रति तोला व चांदी 15,700 हजार रुपए प्रति किलो तक सस्ता हो गया है।

दलहन के थाेक भावाें में भी पांच से सात रुपए प्रति किलाे तक की गिरावट आ चुकी है। खास बात ये है कि अप्रैल-मई के बाद गेहूं एक रुपए प्रति किलाे तक सस्ता हुआ है। ऐसे में त्योहारी सीजन में महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि इन खाद्य वस्तुओं के दाम जून 2020 से लगातार बढ़ रहे थे।

व्यापारियों के मुताबिक इंडाेनेशिया, मलेशिया, ब्राजील, अर्जेंटीना सहित कई देशों में तिलहन की पैदावार में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। वहीं खरीफ सीजन में दलहन की अच्छी बुआई हुई। मानसून अच्छा होने से पैदावार में बढ़ोतरी की उम्मीद के चलते भावों में गिरावट का दौर शुरू हो चुका है। नई फसल आने से पहले स्टॉकिस्ट ने जमा माल की बिक्री शुरू कर दी है।

 

gold pricegold silver price silver pricehindi newsletest newsMCXmcx gold pricerajasthan newsshare marcketSIKAR NEWSupdate newsआटा-दालतेलवैश्विक बाजारसाेना-चांदी