रींगस: ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत, डीएफसी के टावर को पार करते समय हुआ हादसा, शादी में शामिल होने के लिए जा रही थी जयपुर
सीकर के रींगस रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत हो गई. जिसे इजाज के दौरान के लिए राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. जहां चिकित्सकांे ने उसे मृत घोषित कर दिया.
रेलवे स्टेशन के पास स्थित डीएफसी टावर के पास रेलगाड़ी की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत हो गई. जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवाया. शव की शिनाख्त होने के बाद बुधवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द किया. पुलिस थाने की एसआई दिप्ती रानी ने बताया कि रेलगाड़ी की चपेट में आने से 70 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गई थी. जिसकी शिनाख्त वार्ड नंबर 29 श्यामजी का मोहल्ला रींगस निवासी प्रेम कंवर 70 पत्नी स्वर्गीय गोपाल सिंह के रूप में हुई. परिजनों से पूछताछ में सामने आया कि प्रेम कंवर जयपुर के शादी समारोह में जाने के लिए चंद्रवाला स्टेंड रींगस से जयपुर जाने के लिए डीएफसी के टावर को पार कर रही थी.
इस दौरान रेलगाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. हादसे के दौरान रेलगाड़ी के इलेक्ट्रिक इंजन की टक्कर से उसके दोनों हाथ कट गए थे. जिसे इलाज के लिए राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका की शिनाख्त होने के बाद परिजनों को सीएचसी में बुलाकर पोस्टमार्टम की कार्रवाही की गई.