कैरपुरा गांव में सोमवार को कुमावत समाज के लोगों ने स्वागत समारोह का आयोजन किया और राष्ट्रीय मानवाधिकार और भ्रष्टाचार निवारण परिषद के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमावत का स्वागत किया।
समारोह में सुरेश कुमावत ने अपने संबोधन में कहा कि परिषद के उद्देश्यों और गरिमा को ध्यान में रखते हुए आमजन के हितों के लिए कार्य किया जाएगा। उन्होंने यह भी वादा किया कि परिषद के विकास और गतिशीलता को बढ़ावा देने के लिए वह हमेशा तैयार रहेंगे।
समारोह में कुमावत समाज के प्रमुख लोगों ने भंवर कुमावत के नेतृत्व में सुरेश कुमावत को फूल मालाएं और साफा पहनाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर मदन लाल कुमावत, मालीराम कुमावत, कैलाश कुमावत, महेश ओला, प्रमोद कुमावत और अन्य समाज के लोग मौजूद थे।