रींगस में बढ़ते अपराध, मेडिकल दुकानों के सीसीटीवी कैमरे तोड़े गए…

बढ़ती आपराधिक घटनाओं से व्यापारी वर्ग में डर और आक्रोश, पुलिस पर उठ रहे सवाल

रींगस पुलिस थाना क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के बीच शुक्रवार रात को बदमाशों ने दुकानों के सुरक्षा कैमरे तोड़ दिए। शनिवार सुबह जब दुकानदार अपनी दुकानों पर पहुंचे तो उन्हें सीसीटीवी कैमरे टूटे हुए मिले, जिससे इलाके में चिंता और असुरक्षा का माहौल बन गया है।

घटनाओं में बढ़ोत्तरी और पुलिस की नाकामी

मेडिकल दुकान संचालक मुकेश कुमार निठारवाल और पवन कुमार जांगिड़ ने बताया कि पुलिस थाना क्षेत्र में पिछले कुछ समय से बाइक चोरी, वाहन चोरी और मारपीट जैसी आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। पुलिस द्वारा इन घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाए जाने से असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ गया है। अब, दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़े जाने लगे हैं, जिससे व्यापारी वर्ग में भय और पुलिस के प्रति आक्रोश बढ़ गया है।

बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे तोड़े

असामाजिक तत्वों ने वंशिका मेडिकल स्टोर, वंशिका डायग्नोस्टिक सेंटर, जांगिड़ मेडिकल स्टोर जैसी दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को लकड़ी के डंडे और लोहे के सरियों से तोड़ डाला। यह घटना इस बात का संकेत है कि बदमाश किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे।

पुलिस जांच और व्यापारी वर्ग की चिंता

सीसीटीवी कैमरों के तोड़े जाने से पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं, और व्यापारी वर्ग इस घटना से चिंतित है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन व्यापारी अब सुरक्षा की और अधिक मांग कर रहे हैं।

abtakNewsSikar