रींगस में बेहोश मिले व्यक्ति की मौत, पहचान अब तक नहीं हो सकी…

एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा, पुलिस ने जारी किया हुलिया

रींगस में 4 फरवरी को बेहोशी की हालत में मिले 55 वर्षीय व्यक्ति की जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान 19 फरवरी को मौत हो गई। अब तक उनकी पहचान नहीं हो सकी है।

थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि पहले उन्हें रींगस के उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर हालत गंभीर होने पर सीकर और बाद में जयपुर रेफर किया गया। मृतक के पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला। पुलिस ने सभी थानों और कंट्रोल रूम को सूचना भेज दी है। शव एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है और पहचान के बाद ही पोस्टमार्टम किया जाएगा।

मृतक की लंबाई 5 फीट 5 इंच, गेहुंआ रंग, गठीला शरीर, सफेद दाढ़ी-मूंछ और सिर पर काले-सफेद बाल बताए गए हैं।

abtakhindi news