रींगस के चौमू पुरोहितान गांव में दुकान के सामने शराब पी रहे युवकों को टोकना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। आरोपियों ने न केवल उसके साथ मारपीट की, बल्कि 50 हजार रुपये और जरूरी दस्तावेज भी लूट लिए। पीड़ित शैतान सिंह ने बताया कि वह रात करीब सवा दस बजे किराना दुकान पहुंचा, जहां कुछ लोग शराब पी रहे थे और दुकान का ताला तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। जब उसने रोका, तो आरोपियों ने लाठी-सरियों से हमला कर दिया और उसका पर्स छीन लिया। अगले दिन अस्पताल जाते वक्त भी आरोपियों ने घात लगाकर हमला करने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने बचाव किया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।