रींगस: मेडिकल स्टोर संचालक का हुआ व्हाट्सएप हैक, आरोपी ने अबतक 500 से अधिक लोगों को मैसेज कर मांगे रुपए

सीकर में इन दिनों व्हाट्सएप पर डीपी बदल कर ऑनलाइन तरीके से ठगी करने, रुपये मांगने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ठग व्हाट्सएप पर डीपी बदल कर परिचितों और मित्रों से पैसा मांग रहे हैं.

मोबाइल में व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं, तो थोड़ा सावधान हो जाइए. साइबर अपराधी अब व्हाट्सएप को भी हैक कर ले रहे हैं. क्षेत्र में इन दिनों व्हाट्सएप पर डीपी बदल कर ऑनलाइन तरीके से ठगी करने, रुपये मांगने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऑनलाइन तरीके से जहां ठग नगर वासियों, राजनेताओं यहां तक की सरकारी अधिकारियों तक के फोटो लगाकर व्हाट्सएप पर डीपी बदल कर परिचितों और मित्रों से पैसा मांग रहे हैं. ऐसा ही मामला आज सीकर जिलें के रींगस का सामने आया है. 

सीकर के रींगस इलाके में एक मेडिकल स्टोर संचालक के व्हाट्सएप हैक होने का मामला सामने आया है. आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक के पिता की फोटो व्हाट्सएप पर लगा कर अलग नंबर से पीड़ित के परिचितों को मैसेज कर रुपयों की मांग कर रहा है. मेडिकल स्टोर संचालक ने थाने में शिकायत दी है. 

रींगस निवासी पंकज गर्ग ने बताया कि वह मेडिकल स्टोर संचालक है. किसी बदमाश ने उनका व्हाट्सएप हैक कर लिया है जो अब उनके पिता स्वर्गीय मुकुट बिहारी की फोटो लगाकर व्हाट्सएप मैसेज कर उनके परिचितों से रुपए मांग रहा है. 

पंकज गर्ग ने बताया कि हालांकि अभी तक किसी ने भी रुपए ट्रांसफर नहीं किए. बदमाश अब तक करीब 500 से ज्यादा लोगों को व्हाट्सएप पर मैसेज कर चुका है. पंकज गर्ग ने इसकी शिकायत रींगस थाने में दर्ज करवाई है. जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. 

hindi khabarhindi newsrajasthanrajasthan newsshekhawati hindi newsshekhawati newssocial media hackwatspp hack