पालवास रोड, सीकर स्थित प्रिंस लोटस वैली के विद्यार्थियों ने रीजनिंग एंड एप्टीट्यूड ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 गोल्ड, 6 सिल्वर, 5 ब्रॉन्ज व 3 स्पेशल अचीवमेंट सर्टिफिकेट सहित 26 मेडल हासिल किए हैं।
रीजनिंग एंड एप्टीट्यूड ओलंपियाड विद्यार्थियों में लॉजिकल रीजनिंग, मैथमेटिकल एप्टीट्यूड, एनालिटिकल एबिलिटी एंड प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स डवलप करने हेतु सहायक है।
प्रिंस लोटस वैली में स्कूलिंग के साथ साथ विभिन्न ओलंपियाड्स, एसटीएसई, क्लेट, सीयूईटी, जेट आईसीएआर, सीए फाउंडेशन आदि की विशेष तैयारी कराई जाती है।
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेंद्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक रमाकांत स्वामी एवं प्रिंसिपल पूनम चौहान ने पदक विजेता विद्यार्थियों व अभिभावकों को बधाइयां दी।