रीट 2024 का नोटिफिकेशन जारी, 56 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां…

राजस्थान में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के बड़े अवसर

बुधवार को राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए राहतभरी खबर आई। राज्य सरकार ने 7 विभागों में 56,720 पदों पर भर्ती का ऐलान किया, जबकि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट 2024 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया। रीट परीक्षा 27 फरवरी को दो शिफ्ट में आयोजित होगी, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 दिसंबर से शुरू होकर 15 जनवरी तक चलेगी। परीक्षा का आयोजन सुबह 10 से 12:30 और अपराह्न 3 से 5:30 बजे तक किया जाएगा।

रीट के लिए लेवल-1 और लेवल-2 दोनों के आवेदन शुल्क 550-750 रुपए निर्धारित किए गए हैं। पिछली बार 6.69 लाख अभ्यर्थी पात्रता से वंचित रह गए थे, और इस बार 10-12 लाख आवेदन होने की उम्मीद है। भर्ती प्रक्रिया रीट के परिणामों के बाद शुरू होगी, जिसके तहत राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यापक पदों पर चयन करेगा। अन्य विभागों में चतुर्थ श्रेणी, प्रहरी, वरिष्ठ वैज्ञानिक और ऊर्जा विभाग समेत 56,000 से अधिक पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ होगी।

abtakNewsSikar