रेवाड़ी और महेन्द्रगढ़ की 600 प्रतिभाओं को किया सम्मानित

प्रिंस एजुहब के चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा ने कहा कि शिक्षा एवं खेलकूद के माध्यम से हरियाणा राज्य के बच्चे सफलता के अनेक आयाम स्थापित कर रहे हैं.

सीकर स्थित आईआईटी जेईई एवं नीट कोचिंग संस्थान पीसीपी एवं प्रिंस एजुहब द्वारा हरियाणा के रेवाड़ी और महेन्द्रगढ़ जिलों की 600 प्रतिभाओं को नारनौल शहर में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया.प्रिंस ओलम्पियाड-2022 में उत्कृष्ट रैंक हासिल करने वाली कक्षा 5वीं से 12वीं तक की प्रतिभाओं को अवार्ड किट के रूप में दीवार घड़ी, अम्ब्रेला, कैलेण्डर एवं पेन देकर सम्मानित किया गया. प्रत्येक कक्षा के टॉप-10 विद्यार्थियों को रैंक अनुसार नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.कार्यक्रम में प्रिंस एजुहब के चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा ने कहा कि शिक्षा एवं खेलकूद के माध्यम से हरियाणा राज्य के बच्चे सफलता के अनेक आयाम स्थापित कर रहे हैं. पीसीपी प्रबंध निदेशक ओंकार मूंड एवं राघवेन्द्र सिंह राजावत ने अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को प्रेरित किया. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया.

hindi khabarhindi newsPCP princePCP sikarprince collagePRINCE EDUHUBPRINCE EDUHUB SIKARprince school sikarrajasthanrajasthan khabarrajasthan newsSikarsikar khabarSIKAR NEWS