सीकर – रोटरी क्लब सीकर की नई टीम का शपथ ग्रहण कार्यक्रम शनिवार की शाम सीकर में गोविन्दम में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में शपथ अधिकारी के रूप में जयपुर से आये रोटरी प्रांत 3056 के निर्वाचित प्रांतपाल रो. अरूण बगड़िया ने क्लब की नव निर्वाचित अध्यक्ष रो. धीरज कँवर, सचिव गौरव सोमानी सहित क्लब के बोर्ड के सभी सदस्यों को पद एवं दायित्व की शपथ दिलाई।
अपने सम्बोधन में रो. अरूण बगड़िया ने सीकर क्लब के सेवा प्रकल्पों की प्रशंसा की और बताया कि रोटरी सेवा, सहयोग और मैत्री का ऐसा मंच है, जो विष्व बन्धुत्व, शिक्षा, चिकित्सा, जल-संरक्षण, समाज के आर्थिक सहयोग आदि क्षेत्रों में प्रभावशाली तरीके से कार्य कर रहा है।
पूर्व प्रांतपाल डॉ. बलवन्त सिंह चिराना ने सदस्यों को रोटरी की प्रासंगिकता और जीवन में सेवा व जरूरतमंद को सहयोग के महत्त्व पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ सदस्य और सुप्रसिद्ध शल्य चिकित्सक डॉ. जी.एल.राठी ने रोटरी की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए सेवा-भावना के महत्व को बताया। सहप्रांतपाल डॉ. दिव्या कचौलिया ने रोटरी की परम्पराओं के बारे में बताया। निवर्तमान अध्यक्ष रो. चम्पा सोनी ने गत वर्ष के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया, वहीं निवर्तमान सेक्रेटरी डॉ. अनीता राठी ने गत वर्ष किये गये कार्यक्रमों का विवरण रखा। कार्यक्रम का संचालन रो. सुनील मोर एवं डॉ. अमर सिंह कविया ने किया। इस अवसर पर सीए सुषील अग्रवाल, रो. जितेन्द्र कचौलिया, डॉ. अर्जुन सिंह शेखावत, रो. दिनेष बियानी, रो. अनुराग बियानी का रोटरी फाउण्डेषन में सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। रो. डॉ. दीपक गर्ग ने रो. अरूण बगड़िया का परिचय दिया।
कार्यक्रम में पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ईश्वर सिंह राठौड़, गोपीनाथ गौषाला के सचिव श्री गोपाल सोमानी, रोटरी क्लब के सदस्यगण डॉ. एस.एल.सोनी, डॉ. लक्ष्मीकांत बियानी, विनोद खण्डेलवाल, डॉ. प्रकाश सोनी, डॉ. अंकुश राठी, संजय कुमावत, रमेश बिदावतका, योगेन्द्र शर्मा, विनोद खण्डेलवाल, जगदीश कुमावत, किशोर पारीक, डॉ. रमाकान्त टीबड़ा, मनोज वर्मा, रश्मि सैनी, समीर भार्गव, मीनाक्षी भार्गव, शालिनी बियानी, षिल्पा जैन, डॉ. मुरारी गोयल, विकास काबरा, नेहा काबरा, डॉ. निखिल सिंह, डॉ. विनी सिंह आदि उपस्थित थे।