वर्ष 2024-25 के लिए, आर.आई. डिस्ट्रिक्ट 3056 की गवर्नर डॉ. राखी गुप्ता ने रोटरी क्लब सीकर को प्रतिष्ठित डिस्ट्रिक्ट क्लब एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान किया, जो पूरे जिले में क्लब के महत्व को दर्शाता है। इसके अतिरिक्त, रोटरी क्लब सीकर के सर्जिकल कैंप को, जो 20 वर्षों से भी अधिक समय से हर महीने आयोजित किया जाता है, सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा पुरस्कार (BEST MEDICAL AWARD) मिला है। यह कैंप इसलिए भी उल्लेखनीय है क्योंकि इसमें सीकर के आस पास के 3-4 जिलों से मरीज यहां ऑपरेशन कराने आते हैं। शुरुआत में यह कैंप श्री कल्याण आरोग्य सदन सांवली व नवजीवन अस्पताल, सीकर में आयोजित किया जाता था,अब यह राठी अस्पताल, सीकर में आयोजित किया जा रहा है।
वर्ष 2024-25 के लिए, सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष का पुरस्कार चंपा सोनी को और सर्वश्रेष्ठ सचिव का पुरस्कार डॉ. अनीता राठी को दिया गया। इसके अलावा, सीकर क्लब के सदस्यों को बेस्ट एडवाइजर अवार्ड डॉ. जी.एल. राठी को, उल्लेखनीय सेवा के लिए पूर्व प्रांतपाल डॉ बलवंत सिंह चिराना को, बेस्ट डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर अवॉर्ड सीए सुनील मोर को प्रदान किया गया, उत्कृष्ट डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर अवॉर्ड्स से डॉ. एस.एल. सोनी, डॉ. अमर सिंह कविया और डॉ. दिव्या कचोलिया को प्रदान किया गया । उल्लेखनीय है कि रोटरी क्लब सीकर अपनी सामुदायिक सेवाओं के लिए पूरे प्रांत में महत्वपूर्ण स्थान रखता है, अवार्ड्स दिए जाने पर क्लब के सभी सदस्यों मे ख़ुशी व गर्व का माहौल है, शहर के गणमान्य जनों द्वारा क्लब के सभी सदस्यों को बधाईया दी गई है।