सीकर। यूरो इंटरनेशनल स्कूल प्रांगण में जूनियर रोल बॉल वर्ल्ड कप के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह प्रतियोगिता दिनांक 22 से 29 जून 2025 को कसारानी इंटरनेशनल स्टेडियम, नैरोबी (केन्या) में हुई। सम्मान समारोह में सीकर विधायक राजेंद्र पारीक, धोद विधायक गोवर्धन वर्मा, पूर्व UIT चेयरमेन हरिराम रणवा, चैनपुरा सरपंच रणवीर बुलडक, सरपंच पूरणमल बिजारणियां, पूर्व सरपंच सुभाष गोरा, पूर्व सरपंच रामदेव बिजारणियां, समाज सेवी रामावतार खंडेलवाल डैफोडिल स्कूल के निर्देशक संजीव कुलहरि सहित चंदपुरा गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। यूरो स्कूल के कक्षा 12 के छात्र आयुष गौरा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतते हुए सर्वाधिक गोल करने पर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे ।बालिका वर्ग में सपना सियाक ने गोलकीपर के रूप में देश का नाम भी रोशन किया है। और फ़ाइनल मुकाबले में मेज़बान केन्या को 5 – 0 से हराया। जिसमें सपना सियाक ने मजबूत गोलकीपिंग करते हुए कोई भी गोल नहीं होने दिया। साथ ही भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी तनु भी उपस्थित रही। इस अवसर पर जूनियर वर्ल्ड कप के तकनीकी अधिकारी और कोच नवीराज सिंह दूजोद, राजस्थान रोल बॉल संघ के विक्रम सिंह, भरत सिंह को भी सम्मानित किया है। स्कूल निदेशक शिवराम चौधरी ने भी उपस्थित अतिथियों को माला व साफा पहनाकर स्वागत किया है सीकर विधायक राजेंद्र पारीक ने सीकर के खिलाड़ियों के लिए स्वर्णिम भविष्य बताया और धोद विधायक गोवर्धन वर्मा ने सरकारी नौकरियों में खेलो के महत्व बताया। हरिराम रणवा ने सीकर की शिक्षा और खेलो का महत्व बताया । प्रधानाचार्यों सुनीता चौधरी ने उपस्थित अतिथियों का आभार प्रकट किया है।