लक्ष्मणगढ़: आमजन की सुविधा के लिए कैंप आयोजित, लोगों को दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

सीकर के लक्ष्मणगढ़ में सरकारी योजनाओं की जिसमें वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन जन आधार कार्ड चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पालनहार योजना एवं सुकन्या खातों के बारे में भी जानकारी दी गई. 

लक्ष्मणगढ़ की सामाजिक संस्था लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा वार्ड संख्या 32 में रामलीला मैदान के पास रविवार को कैंप का आयोजन किया गया. कैंप के माध्यम से सरकारी योजनाएं से आमजन लाभान्वित हो एवं पेंशन सत्यापन की सुविधा मिल सकें. 

सामाजिक संस्था लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के संरक्षक सुभाष जोशी के सानिध्य में आयोजित कैंप में सरकारी योजनाएं जन-जन तक पहुंचे एवं पेंशन सत्यापन के लिए आमजन की सुविधा के लिए कैंप आयोजित हुआ. आयोजित कैंप में जिनको वृद्धा पेंशन मिलती है उनका वार्षिक सत्यापन किया गया. कैंप में 60 लोगो का वार्षिक सत्यापन किया गया.

इसके साथ ही सभी सरकारी योजनाओं की जिसमें वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन जन आधार कार्ड चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पालनहार योजना एवं सुकन्या खातों के बारे में भी जानकारी दी गई. कैंप के दौरान नगरपालिका वार्ड पार्षद मुकेश सैनी, ट्रस्ट प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा, दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी कमल कुमावत, ईमित्र प्रभारी नासिर तागाला, रमेश छिंछासवाला, सुनील कुमार माली उपस्थित थे. 

hindi khabarhindi newslaxamangarh newslaxamngarhrajasthanrajasthan newsSikarSIKAR NEWS