पंचायत समिति सदस्य राजेश खाखल ने बताया कि नेशनल राइफल एसोसिएशन की ओर से दिल्ली में आयोजित 43वीं नॉर्थ ज़ोन प्रतियोगिता में बसंत तंवर ने देश में छठा स्थान प्राप्त किया। लक्ष्मणगढ़ के तंवर ने 50 मीटर की पिस्टल इवेंट में भाग लिया था। पिछले साल भी बसंत तंवर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 9वां स्थान प्राप्त किया था और राजस्थान में प्रथम स्थान पर रहे थे। फिलहाल बसंत सीकर में फायर फील्ड शूटिंग रेंज में कोच आयुष पारिक के सानिध्य में तैयारी कर रहे हैं। बसंत की माता राजकीय माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्या हैं और पिता राजस्थान पुलिस में एस.पी. कार्यालय सीकर में कार्यरत हैं। बसंत ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और अपने कोच को दिया है और आगे की तैयारी कर रहे हैं।