राजकीय महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं की विभिन्न मांगों को लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष ने कॉलेज प्राचार्य को गुरुवार को ज्ञापन सौंपा. एनएसयूआई छात्रसंघ अध्यक्ष कपिल ढाका ने बताया कि राजकीय कॉलेज में छात्र -छात्राओं की नियमित कक्षाएं लगाई जाएं, प्रथम वर्ष के जिन विद्यार्थियों को आईडी कार्ड नहीं मिले उन्हें आईडी कार्ड वितरण किए जाए.
महाविद्यालय में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाए. कक्षाओं में नियमित रूप से साफ-सफाई करने की मांग की है. इस दौरान नौशाद अली, तनसुख कुमावत, अदनान पठान, युवराज सिंह, रुचिका चौधरी, अन्जू कुमारी, बबिता कुमारी, रुचिका कुमारी, विद्या शर्मा आदि छात्र-छात्राएं एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ता मौजूद रहे.