लक्ष्मणगढ़: जन चेतना महारैली को लेकर सैनी समाज की हुई बैठक, 5 मार्च को होगा आयोजन

झुंझुनूं में 5 मार्च को सैनी समाज की जन चेतना रैली का आयोजन होने जा रहा है. रैली की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई. बैठक में समाज बंधुओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर रैली को सफल बनाने का आह्वान किया.

झुंझुनूं में 5 मार्च को आयोजित होने वाली सैनी समाज की जनचेतना रैली को लेकर लक्ष्मणगढ़ के सैनी बालाजी मंदिर में सैनी समाज के अध्यक्ष रामगोपाल चुनवाल की अध्यक्षता में सैनी समाज की बैठक आयोजित की गई. जिले के
सेठ मोतीलाल कॉलेज स्टेडियम में 5 मार्च को प्रस्तावित सैनी समाज की जनचेतना रैली में आने का निमंत्रण देने के लिए जनचेतना रैली के संयोजक आचार्य महेन्द्र शास्त्री के नेतृत्व में समाज का प्रतिनिधि मण्डल लक्ष्मणगढ़ पहुंचा. जहां सैनी बालाजी मंदिर में समाज के अध्यक्ष रामगोपाल चुनवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रतिनिधि मंडल के आचार्य महेन्द्र शास्त्री, प्रदेश कांग्रेस के स्टेट कॉर्डिनेटर मुरारी सैनी का समाज के लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया.

इस दौरान आयोजित सैनी समाज की बैठक में 5 मार्च को झुंझुनूं में प्रस्तावित जनचेतना रैली की जानकारी देते हुए समाज बंधुओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर रैली को सफल बनाने का आह्वान किया. बैठक के दौरान सैनी जन चेतना रैली के संयोजक आचार्य महेंद्र शास्त्री, मुरारी सैनी और लक्ष्मणगढ़ के पूर्व पालिकाध्यक्ष एडवोकेट महावीर प्रसाद सैनी मंचासीन थे. इस मौके समाज के लोगों ने बैठक को सम्बोधित करते हुए समाज की जन चेतना रैली के दौरान लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा समाज बंधुओं के शामिल होने का आश्वासन दिया.

बैठक में लक्ष्मणगढ़ के पूर्व पालिकाध्यक्ष महावीर प्रसाद सैनी, परमानंद कटारिया, दीपचंद कटारिया, फौजी विशाल कटारिया, महावीर गौड़, श्रीराम गौड़, पार्षद बादल सैनी, शिवप्रकाश राकसिया, जगदीश भभेवा, पार्षद मुकेश टांक, पार्षद सज्जन सतरावला, पार्षद प्रतिनिधि सज्जन गौड़, सुरेश कुमार, एडवोकेट जयप्रकाश सैनी, शिवकुमार सिंगोदिया,पूर्व अध्यक्ष महावीर प्रसाद गौड़, कुलदीप सिंगोदिया, ताराचंद सांखला, गणेश गौड़, लालाराम जाजम, बंटी सैनी, महावीर चुनवाल, महावीर गौड़ सहित काफ़ी संख्या में सैनी समाज के लोग मौजूद रहे. 

hindi khabarhindi newsjhunjhunujhunjhunu newslaxmangarhlaxmangarh newspublic awareness rallyrajasthanrajasthan khabarSaini societyshekhawati