लक्ष्मणगढ़: पुलिस अधिकारियों ने दिया महिला सखियों को प्रशिक्षण, कहा- आप सेतु के रूप में काम करें
Sikar News: लक्ष्मणगढ़ के पंचायत समिति सभागार में पंचायत समिति सभागार में एक दिवसीय आयोजित प्रशिक्षण के दौरान लक्ष्मणगढ पंचायत समिति क्षेत्र और नेछवा पंचायत समिति क्षेत्र की महिला सुरक्षा सखिया मौजूद थीं.
पंचायत समिति सभागार लक्ष्मणगढ़ में रविवार दोपहर को लक्ष्मणगढ़ सर्किल की महिला सुरक्षा सखियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान उन्हे बताया गया कि महिलाएं अपनी भूमिका को समझें और महिला सुरक्षा सखी पुलिस और महिलाओं के बीच सेतु का काम कैसे करें. पंचायत समिति सभागार में एक दिवसीय आयोजित प्रशिक्षण के दौरान लक्ष्मणगढ पंचायत समिति क्षेत्र और नेछवा पंचायत समिति क्षेत्र की महिला सुरक्षा सखिया मौजूद थीं.
इस दौरान बताया गया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सुरक्षा सखी राजस्थान पुलिस और राजस्थान सरकार की तरफ से एक पहल है, जिसमें समुदाय और पुलिस के बीच सुरक्षा सखी एक सेतु के रूप में काम करें और महिलाओं एवं बच्चियों की खासकर जो सुरक्षा संबंधित मुद्दे हैं, जो सामने नहीं आते, क्योंकि महिलाएं और बच्चियां कई बार झिझकती है पुलिस तक आने में, वो कैसे सामने आए
सामुदायिक स्तर पर कैसे इन खतरों की पहचान हो और खतरा होने से पहले ही उन पर रोकथाम के कदम उठाए जा सकें. इसको लेकर सुरक्षा सखियां अपनी भूमिका समझें. महिला सखियां इतनी सशक्त हो जाएं कि वह अपनी समुदाय, अपने गली मोहल्ले, अपने गांव की लड़कियों और महिलाओं की आवाज पुलिस तक ला सकें. इस प्रशिक्षण के द्वारा पुलिस चाहती है कि यह महिलाएं अपनी भूमिका निभा सकें और इस काम से निरंतर जुड़े रह सकें.