लक्ष्मणगढ़ बस हादसे पर बंद: 16 मृतकों को सामूहिक श्रद्धांजलि, पीड़ितों की मदद को शुरू हुआ क्राउड फंडिंग अभियान…

व्यापार मंडल और संगठनों ने लक्ष्मणगढ़ में रखा बंद, मृतकों के परिजनों के लिए न्याय और आर्थिक सहायता की अपील।

सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में 29 अक्टूबर को हुए दर्दनाक बस हादसे में मृतकों के सम्मान में शनिवार को व्यापार मंडल के नेतृत्व में लक्ष्मणगढ़ बंद रखा गया। लोगों ने दोपहर में सामूहिक रूप से 16 मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की, और पीड़ित परिवारों की आर्थिक मदद के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चलाया गया।

व्यापार मंडल, अभिभाषक संघ, और अन्य संगठनों ने पीड़ित परिवारों को राहत देने के लिए क्राउड फंडिंग शुरू की है। वहीं प्रशासन की मध्यस्थता से एक सप्ताह से चल रहा बस यूनियन और ग्रामीणों के बीच गतिरोध समाप्त हो गया, और नवलगढ़-सालासर रूट पर बस सेवा फिर से शुरू हो गई। अब इस मार्ग पर छात्रों के लिए किराये में छूट भी दी जाएगी।

abtakNewsSikar