लक्ष्मणगढ़: बोलेरो गाड़ी चोरी के मामले का खुलासा, पुलिस ने 13 दिन बाद गिरफ्तार, आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में 28 मामले दर्ज
लक्ष्मणगढ़ पुलिस ने झुन्झुनू निवासी कुख्यात बदमाश विकास उर्फ विक्की को 13 दिन बाद ही गिरफ्तार किया लिया. गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है.
दन्तुजला गांव में एक शादी समारोह के दौरान घर के बाहर खड़ी बोलेरो गाड़ी चोरी के मामले का खुलासा हो गया है. लक्ष्मणगढ़ पुलिस ने झुन्झुनू निवासी कुख्यात बदमाश विकास उर्फ विक्की को 13 दिन बाद ही गिरफ्तार किया लिया. गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है.
आरोपी विकास उर्फ विक्की ने पुलिस पूछताछ में बताया कि लक्ष्मणगढ़ के दन्तुजला गांव में घर के बाहर खड़ी बोलेरो गाड़ी को चोरी करने के बाद जोधपुर जिले के बाप गांव में साथियों के साथ मिलकर मोटरसाइकिल की लूट की वारदात को अंजाम दिया. लक्ष्मणगढ़ थानाधिकारी के मुताबिक कुख्यात बदमाश विकास उर्फ विक्की के खिलाफ चोरी, डकैती, नकबजनी, मारपीट, आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट सहित 28 मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं.
दन्तुजला गांव में 7 नवम्बर की रात्रि को बोलेरो चोरी होने का मामला बोलेरो गाड़ी मालिक श्रीचंद ने थाने में दर्ज करवाया था. सीकर एसपी डॉ कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश दिए. इस पर बोलेरो चोरी के मामले में लक्ष्मणगढ़ थानाधिकारी मनोज भाटीवाड के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल भंवर लाल, कांस्टेबल विक्रम ढाका, कांस्टेबल अशोक कुमार, कांस्टेबल संदीप कुमार, कांस्टेबल रामप्रताप, कांस्टेबल रवि कुमार, कांस्टेबल साहिल, कांस्टेबल विकास, कांस्टेबल तेजपाल ल कांस्टेबल अंकुश कुमार की टीम का गठन कर मुखबिर की सूचना पर बोलेरो चोरी के मामले में कुख्यात आरोपी विकास विक्की को झुंझुनू जिले से गिरफ्तार किया गया है.