सीकर के लक्ष्मणगढ़ इलाके में नवजात बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया। कंटेवा रोड पर एक खाली प्लॉट के पास स्थानीय लोगों ने देखा कि कुछ कुत्ते नवजात के शव को मुंह में दबाकर घूम रहे थे। तुरंत ही लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद लक्ष्मणगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस के अनुसार, शव को देखने से लगता है कि नवजात पूरी तरह परिपक्व थी। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बच्ची को जन्म के बाद यहां फेंका गया या किसी अन्य कारण से उसकी मृत्यु हुई। फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और इस घटना से जुड़े पहलुओं की गहराई से पड़ताल की जा रही है।