सीकर के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में एक 28 वर्षीय युवती का शव क्षत-विक्षत हालत में मिलने से हड़कंप मच गया। लक्ष्मणगढ़ थानाधिकारी महेंद्र सिंह के अनुसार, शाम करीब 5 बजे ग्रामीणों ने मोदी कॉलेज के पास एक खाली प्लॉट में शव मिलने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका की पहचान मोती के रूप में हुई है, जो 2 नवंबर से लापता थी और जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज थी। परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उन्हें सौंपा जाएगा। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।