लड़की को भगाकर ले जाने पर पड़ोसी गिरफ्तार, अजमेर से पकड़े गए, एक साल की बेटी भी मिली
सीकर के धोद में पडोसी युवक द्वारा नाबालिग लडकी को भगाकर ले जाने के मामले में युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने युवक पर 5 हजार रूपए का इनाम भी घोषित कर रखा था.
पड़ोस में रहने वाली लड़की को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने के मामले में युवक को गिरफ्तार किया गया है. अजमेर से पकड़े गए लड़का-लड़की की एक साल की बेटी भी है. दोनों ने भागकर शादी कर ली थी. मामला सीकर के धोद का है.
धोद थानाधिकारी राकेश कुमार मीणा ने बताया कि 21 अगस्त 2020 को नाबालिग लड़की के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट में अपने पड़ोसी दीनदयाल उर्फ दिनेश कुमार (24) पर बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने का आरोप लगाया. लड़की घर से सोने-चांदी के जेवरात और 40 हजार रुपए भी लेकर गई थी.
पुलिस ने दोनों की तलाश करते हुए उदयपुर, जयपुर सहित अन्य कई शहरों में युवक के रिश्तेदारों के घर दबिश दी. इसके बाद भी दोनों का कुछ पता नहीं चला. 6 जून 2022 को पुलिस ने 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया. गुजरात और महाराष्ट्र के शहरों में दबिश के दौरान दोनों के पुष्कर में होने की जानकारी मिली.
थानाधिकारी ने बताया कि अजमेर से दोनों को पकड़ा गया. हैरत तब हुई, जब उनकी एक साल की बेटी भी उनके साथ थी. आरोपी महाराष्ट्र के कोल्हापुर में नौकरी करता है. नाबालिग को उसने अपने साथ रखा था. पुलिस के मुताबिक नाबालिग आरोपी के साथ ही रहना चाहती है.