सीकर- लायंस क्लब सीकर क्राउन द्वारा क्लब अध्यक्ष लायन अंशु सक्सेना के सानिध्य में 60 फल और छायादार वृक्ष लगाये, जो कि प्रकृति के प्रति एक बहुत ही पुण्य कार्य है । इसमें क्लब के सभी मेंबरों ने एक-एक पौधा लगाकर अपनी जिम्मेदारी प्रकृति के प्रति ईमानदारी से निभाई । लायंस क्लब ऐसी संस्था है जो अपने सेवा कार्यों के लिए समाज में एक अपना स्थान रखती है जो सामाजिक सेवा कार्यों के लिए जानी जाती है
इस जिम्मेदारी को निभाने में लायन डॉक्टर एस पी कुड़ी ,लायन सुरेंद्र चौधरी, लायन सुनील खंडेलवाल, लायन एम सी शर्मा, सचिव लायन सरोज मुकेश सैनी, लायन मंजू शर्मा लायन एम एम बाल्डोडिया, लायन डॉक्टर नवीन सैनी, लायन आशा चौधरी लायन योगिता सैनी, लायन अनीता गोरा लायन अस्मिता यादव आदि सदस्य मौजूद रहे।