लायंस क्लब सीकर डायमंड ने निशुल्क चिकित्सा शिविर का पोस्टर लांच किया।

लायंस क्लब सीकर डायमंड ने आगामी 1 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाले निशुल्क चिकित्सा शिविर का पोस्टर लांच किया। इस अवसर पर क्लब के सभी सदस्य एकत्रित हुए और कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में हृदय और स्त्री रोग विशेषज्ञों की सेवाएँ प्रदान की जाएंगी। शिविर में डॉ. जय पुरोहित (डी.एम. कार्डियोलॉजी, पी.जी.आई. चंडीगढ़) और डॉ. पारुल मिश्रा (एम.एस. ऑब्स & गायनेकोलॉजी) जैसी प्रतिष्ठित डॉक्टरों की उपस्थिति रहेगी। शिविर में ECG, BP, शुगर और BMI की निःशुल्क जांच की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
यह शिविर 1 सितंबर 2024, रविवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक जीविका सोनोग्राफी एंड डायग्नोस्टिक सेंटर, एस.के. हॉस्पिटल के पीछे, सीकर में आयोजित किया जाएगा। इच्छुक लोगों से पूर्व पंजीकरण के लिए 8824111125 या 9782248664 पर संपर्क करने की अपील की गई है।पोस्टर लॉन्च के दौरान क्लब अध्यक्ष लायन सज्जन अग्रवाल,सचिव लायन पल्लवी जैन,कोषाध्यक्ष लायन सरोज अग्रवाल,लायन डॉक्टर प्रीति जैन,लायन पूनम शर्मा,लायन श्यामसुंदर खेतान,लायन किरण खेतान और लायन मेघा अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। सभी सदस्यों ने इस महत्वपूर्ण सेवा शिविर को सफल बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई और कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी भी ली।कार्यक्रम संयोजक लायन देवेंद्र सोनी ने सभी से आग्रह किया कि वे इस सेवा शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और इसे सफल बनाएं।

Lions ClubrajasthanSikar