सीकर
प्रांत 3233 E-1 के प्रांतपाल द्वारा लायन कृपाल सिंह को रीजन चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है, जो कि जोन-1 एवं जोन-2 के अंतर्गत सभी 9 लायंस क्लब्स एवं 3 लियो क्लब्स की गतिविधियों में सहयोग एवं अवलोकन करेंगे । इसके साथ ही लायन मनोज अग्रवाल (जोन-2)एवं लायन सुरेंद्र चौधरी (जोन-1)को जोन चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है उनका लक्ष्य है कि समाज के हर वर्ग को लायंस समुदाय की सेवा द्वारा लाभ मिले तथा लायंस की सामाजिक छवि को अधिक सम्मान एवं सहयोग मिले विशेषकर वृक्षारोपण , कैंसर अवेयरनेस, डायबिटीज, हृदय रोग एवं तंबाकू के नुकसान प्रति समाज के हर वर्ग को जागरूक करने की मुहिम सभी क्लब्स के सहयोग से चलायी जायेगी