लियो लायंस क्लब सीकर लीजेंड्स की नई कार्यकारिणी का गठन

लियो लायंस क्लब सीकर लीजेंड्स की नई कार्यकारिणी का गठन

लियो लायंस क्लब सीकर लीजेंड्स की नई कार्यकारिणी का गठन

आज लियो लायंस क्लब सीकर लीजेंड्स की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें सत्र 2025-2026 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से निम्नलिखित पदाधिकारियों का चयन किया गया:

➡ अध्यक्ष: लियो लायन शिवम् अग्रवाल

➡ उपाध्यक्ष: प्रथम लियो लायन प्रभोद जैन
➡ उपाध्यक्ष दृतीय : लियो लायन आयुष श्रीवास्तव
➡ सचिव: लियो लायन सी ए नीरज शर्मा
➡ कोषाध्यक्ष: लियो लायन तृप्ति सुईवाल

बैठक में आगामी सेवा प्रोजेक्ट्स पर भी चर्चा की गई और क्लब को और सक्रिय बनाने पर विचार-विमर्श हुआ। इस बैठक में निम्नलिखित सदस्य उपस्थित रहे:

लियो लायन लोकेश हजारिका,लियो लायन प्रकाश जी मंगनानी,लियो लायन सी ए नीरज शर्मा,लियो लायन तृप्ति सुईवाल,लियो कुसुम हजारिका,लियो लायन पलक मंगनानी,लियो लायन आयुष श्रीवास्तव लियो लायन भानुप्रिया शर्मा आदि मौजूद रहे।

नवनियुक्त पदाधिकारियों ने क्लब की गतिविधियों को और अधिक प्रभावी व सार्थक बनाने के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने का संकल्प लिया। लियो लायंस क्लब सीकर लीजेंड्स सेवा कार्यों में निरंतर योगदान देता रहेगा और समाजहित में नई ऊंचाइयों को छूने का प्रयास करेगा।

abtakhindi khabarhindi newsshekhawati newsSikarsikar khabarSIKAR NEWSsikar update