लॉयन्स क्लब सीकर क्राउन की अध्यक्ष बनी अंशु सक्सेना

लॉयन्स क्लब सीकर क्राउन की अध्यक्ष बनी अंशु सक्सेना

सीकर

लॉयनिस्टिक वर्ष 2025-26 का प्रारंभ 1 जुलाई 2025 से हुआ है। जिसे लेकर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्लब की नामांकन समिति और वरिष्ठ सदस्यों के द्वारा क्लब के नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जिसमें लॉयन्स क्लब सीकर क्राउन के लिए लॉयन अंशु सक्सेना को अध्यक्ष, लॉयन सरोज सैनी को सचिव, लॉयन मनोज गोरा को कोषाध्यक्ष, लॉयन आशा चौधरी को एडमिनिस्ट्रेटर, लॉयन डॉ. शिवपाल कुड़ी को सीएमसी नियुक्त किया है। लॉयनिस्टिक वर्ष 2025-26 के लिए नवनियुक्त कार्यकारिणी कार्य करेगी।

 

abtakrajasthan hindi newsrajasthan newsshekhawati newsSikarsikar khabarSIKAR NEWS