लोकमत पत्रकारिता पुरस्कार समारोह संपन्न, प्रवीण चंद छाबड़ा को मिला जीवन गौरव सम्मान

पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पत्रकार सम्मानित, निष्पक्षता और स्वतंत्रता पर जोर

जयपुर में बुधवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में लोकमत पत्रकारिता पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई, जिसके बाद लोकमत पत्रकारिता पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म दिखाई गई। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की।

राज्यपाल बागड़े ने स्वतंत्रता सेनानी और लोकमत समूह के संस्थापक जवाहरलाल दर्डा के योगदान को याद करते हुए निष्पक्ष पत्रकारिता के महत्व पर जोर दिया। लोकमत मीडिया एडिटोरियल बोर्ड के चेयरमैन डॉ. विजय दर्डा ने कहा कि सच्ची पत्रकारिता खतरे में नहीं पड़ सकती, बशर्ते उसमें सच बोलने की ताकत हो।

समारोह में वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चंद छाबड़ा को जीवन गौरव सम्मान से नवाजा गया। विभिन्न श्रेणियों में वर्ष 2016-2024 के लिए चुने गए पत्रकारों को 11 हजार रुपये की सम्मान राशि, सम्मान पत्र और ट्रॉफी प्रदान की गई। पुरस्कार विजेताओं में अवधेश सिंह आकोदिया, मेघा जैन, देव कुमार सिंगोदिया, ललित तिवारी, विमल भाटिया, सुरेश व्यास सहित कई प्रमुख पत्रकार शामिल रहे।

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पत्रकार विजय विद्रोही, विश्व मोहन भट्ट, गायक अहमद और मोहम्मद हुसैन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

abtakhindi news