लोकार्पण: उप स्वास्थ्य केंद्र दुल्हेपुर तथा उप स्वास्थ्य केंद्र गुढ़ा खुर्द का हुआ लोकार्पण

सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक ने उप स्वास्थ्य केंद्र दुल्हेपुर तथा उप स्वास्थ्य केंद्र गुढ़ा खुर्द का लोकार्पण किया.

पिपराली ब्लॉक में रविवार को उप स्वास्थ्य केंद्र दुल्हेपुर तथा उप स्वास्थ्य केंद्र गुढ़ा खुर्द के नव निर्मित भवन का लोकार्पण पूर्व काबिना मंत्री सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक ने किया.

इस अवसर पर राजपुरा सरपंच सोहनी देवी, जुराठड़ा सरपंच किरण सरदार राव, पंचायत समिति सदस्य सुप्यार कंवर, पिपराली बीसीएमओ डॉ अजीत शर्मा, राजपुरा पीएचसी के डॉ भवानी शंकर शर्मा, नर्सिंग अधिकारी रतन लाल वर्मा, गुढ़ा खुर्द एएनएम सुनीता भाखर,

जुराठड़ा पीएचसी के डॉ सुरेश कुमार यादव, दुल्हेपुर एएनएम मंजू देवी, एडवोकेट शिवदयाल यादव, बीरबल सिंह, मंगेज यादव, श्रवण सिंह शेखावत, गिरवर सिंह, प्रभुराम पोसवाल, गिरधारी लाल, रमेश कुमार सोनी,  सोहन लाल सहित काफी गणमान्य नागरिक मौजूद थे.

hindi khabarhindi newspiparalirajasthan khabarrajasthan newsrajendra parikSikar