लोहार्गल धाम में होगा सूर्य सप्तमी महोत्सव: तीन दिवसीय महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालु लेंगे भाग, 26 से 28 जनवरी तक आयोजन

शेखावाटी के धार्मिक तीर्थस्थल लोहार्गल धाम में हर साल की तरह इस बार भी सूर्य सप्तमी महोत्सव बडे ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. 3 दिवसीय महोत्सव के दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा.

प्राचीन और प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थस्थल लोहार्गल धाम में 3 दिवसीय सूर्य सप्तमी महोत्सव मनाया जाएगा. महोत्सव में देश-प्रदेश के बडी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ साधु संत भी भाग लेंगे. साधु संत और गायक कलाकारों द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुतियां भी दी जाएगी. महोत्सव में भाग लेने के लिए गांव-गांव ढाणी-ढाणी पहुंचकर में पीले चावल देकर निमंत्रण दिया जा रहा है.

लोहार्गल धाम के पीठाधीश्वर महंत अवधेशाचार्य ने बताया कि महोत्सव को लेकर धाम में तैयारियां की जा रही है. धार्मिक तीर्थस्थल लोहार्गल धाम में हर साल की तरह इस बार भी सूर्य सप्तमी महोत्सव बडे ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. 3 दिवसीय महोत्सव के दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा. जिसमें दूर दराज से बडी संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेंगे.

पीठाधीश्वर महंत अवधेशाचार्य महाराज ने बताया कि महोत्सव की शुरूआत 26 जनवरी को सुबह 9.15 बजे सूर्य ध्वज पूजन के साथ होगी. इसके बाद सूर्य स्त्रोत पाठ का आयोजन किया जाएगा. 27 जनवरी को सुबह 10.15 बजे पूर्व आचार्यों की समाधि स्थल और गौ माता का पूजन कार्यक्रम होगा. दोपहर में जन कल्याण के लिए सूर्य महायज्ञ की शुरूआत होगी. इस अवसर पर बंगाली फूलों से भगवान सूर्य देव का विशेष श्रृंगार किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि 28 जनवरी को सुबह 7.15 बजे सूर्य महाभिषेक का होगा. 9.15 बजे मंदिर परिसर में 56 भोग की भव्य झांकी सजाई जाएगी. इसके बाद भगवान सूर्य नारायण की महाआरती का आयोजन होगा. दोपहर 12.15 बजे साधु संतों के सान्निध्य में भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी. जिसमें प्रख्यात साधु संत और गायक कलाकार एक से बढकर एक भजनों की प्रस्तुतियां देंगे. 

Awadheshacharya Maharajhindi khabarlohargalLohargal Sikarrajasthanrajasthan newsSikarsikar khabarSIKAR NEWS