वडोदरा-हिसार स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू, रींगस समेत कई स्टेशनों पर होगा ठहराव….

उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा एकतरफा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा, 25 सितंबर को वडोदरा से हिसार के लिए रवाना होगी

उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा वडोदरा से हिसार के बीच एकतरफा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जिसका ठहराव सीकर के रींगस स्टेशन पर भी होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 09137 वडोदरा-हिसार एकतरफा विशेष ट्रेन 25 सितंबर 2024, बुधवार को रात 11:45 बजे वडोदरा से प्रस्थान करेगी और गुरुवार रात 8:30 बजे हिसार पहुंचेगी। यह ट्रेन अपने सफर के दौरान आणंद, अहमदाबाद, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, फुलेरा, रींगस, नारनौल, रेवाड़ी और भिवानी स्टेशनों पर रुकेगी। इस विशेष रेलसेवा में 10 द्वितीय शयनयान, 6 साधारण श्रेणी के डिब्बे और 2 गार्ड केबिन सहित कुल 18 डिब्बे शामिल होंगे।

 

abtakNewsSikar