वरिष्ठ शिक्षक उम्मेद अली का सेवानिवृत्ति पर किया अभिनंदन…

32 वर्षों की सेवा के बाद सेवानिवृत्त, विद्यालय विकास के लिए दिया आर्थिक योगदान

झुंझुनूं जिले के शहीद हनुमान सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शीशियां में कार्यरत वरिष्ठ शिक्षक उम्मेद अली मंगलवार को अपनी 32 साल की राजकीय सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए। इस दौरान स्कूल परिसर में आयोजित सेवानिवृत्ति समारोह में वक्ताओं ने शिक्षक उम्मेद अली के शिक्षण कार्य, उनके द्वारा इमानदारी से निभाये गये उनके कर्तव्य की प्रशंसा की।

इस अवसर पर संस्था की प्रधानाचार्य विनोद ने कहा कि सभी शिक्षक को उम्मेद अली से प्रेरणा लेकर कार्य करना चाहिए। वे समय पर स्कूल आते और बच्चों को शिक्षण कार्य के साथ-साथ अन्य गतिविधियों के लिए भी प्रेरित करते। इस अवसर पर संस्था के शिक्षकों ने उनका साफा पहनाकर, फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सेवानिवृत्ति पर शिक्षक उम्मेद अली ने विद्यालय के विकास हेतु 30 हजार रूपए समिति को भेंट किये।

इस दौरान व्याख्याता सुलतान सिंह, संजय कुमार, निक्कू, अनु, वरिष्ठ अध्यापक राजेश कुमार, द्वारका प्रसाद, भावना, दिनेश कुमार, शारिरिक शिक्षक सुशिल कुमार, अनिता सहारण, अनिता बाबल, संजू, उमेश कुमार, कम्प्यूटर अनुदेशक संजय डांगी सहित स्कूल स्टाफ सदस्य और छात्र छात्राएं मौजूद रहे। सेवानिवृत्ति समारोह के बाद शिक्षक उम्मेद अली को स्टाफ सदस्य गाड़ियों के काफिले के साथ घर तक छोड़ने के लिए आये। इस दौरान उनका घर पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।

इस मौके पर शिक्षक उम्मेद अली निर्बाण का मुनीर खां चोपदार, याकूब अली, नदीम अली, इकबाल अली निर्बाण, रफीक भाटी, सद्दीक भाटी, भंवरू खां, उमराव अली सहित गांव के गणमान्यजनों ने साफा पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर, फूलमालाएं पहनाकर, गुलदस्ता भेंट कर अभिनंदन किया। और उनके द्वारा दी गई राजकीय सेवा, इमानदारी से किये गये कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

abtakhindi khabar