वर्कशॉप का आयोजन: विद्याश्रम में टीचर और एंटीशन वर्कशॉप का हुआ आयोजन
आज ग्लोबलाइजेशन के दौर में बच्चो की स्कूलिंग, पेरेंटिंग के साथ साथ एकेडमिक कंपीटिशन का महत्व बहुत अधिक बढ़ गया है. एम एन सी बैन एंड कंपनी की कॉरपोरेट मैनेजमेंट कंसल्टेंट रित्विका जालान ने विद्याश्रम ग्लोबल एकेडमी सीबीएसई, धोद रोड में टीचर आमुखीकरण कार्यशाला में बताया कि बच्चो को एकैडमिक्स के साथ सब्जेक्ट ओलंपियाड, मेमोरी प्लस, पजल्स,रीजनिंग,ग्रुप डिस्कशन, क्विज जैसी एक्टिविटीज के माध्यम से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए, बच्चो में गुड हैबिट्स लाने के लिए टीचर पैरेंट्स के संयुक्त प्रयास होने चाहिए.
इस अवसर पर सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश कुमार लाटा ने टीचर को पैरेंट्स के साथ समन्वय रखकर विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए सार्थक प्रयास करने होंगे,सोशल मीडिया के संभावित दुष्प्रभावों से दूर रखना होगा. गूगल तथा इनसाइक्लोपीडिया कभी भी शिक्षक गुरु का स्थान नहीं ले सकते, वे ज्ञान, विज्ञान एवम विभिन्न जानकारियों के भंडार हो सकते है. टीचर वर्कशॉप में सीईओ अनुराधा शर्मा, प्रिंसिपल कविता शर्मा रीतू विवेक जालान, आर्यन सहित विद्याश्रम की फैकल्टीज, मेंटर, एक्टिविटीज टीचर उपस्थित थे.