वर्कशॉप का आयोजन: सीकर में कैमरा वर्कशॉप का हुआ आयोजन, नई तकनीकी की दी जानकारी

सीकर में अमर लक्ष्मी विजन कैनन इंडिया के तत्वावधान में कैनन कैमरे का वर्कशॉप हुआ. जिसमें फोटोग्राफर्स को कैमरे की नई तकनीकी के बारे में जानकारी दी गई.

शेखावाटी PHOTO समिति के बैनर तले अमर लक्ष्मी विजन कैनन इंडिया के तत्वावधान में आयोजित सेमिनार में कैनन कैमरे का वर्कशॉप हुआ. वर्कशॉप में कैनन के वीडियो फोटो और मिरर्लेस कैमरा से सम्बंधित नई तकनीकी के बारे में फोटोग्राफर्स को जानकारी दी गई. जिसमें कैनन इंडिया के हेमंत चौरे, नवीन, गजेंद्र मौजूद रहें. कार्यक्रम का आयोनज होटल रायसिना हिल में हुआ. 

वर्कशॉप में अमर लक्ष्मी विजन के डायरेक्टर कृष्णा शर्मा ने बताया कि इस वर्कशॉप का उद्देश्य टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देना है. इस अवसर पर शेखावाटी चयन समिति के सुनील शर्मा, गोपाल सैनी, दामोदर सैनी, सुरेश सैनी, राज ताराचंद, देशराज सहित अन्य जन उपस्थित रहें.

फॉलो करें: फेसबुक    ट्विटर    इंस्टाग्राम    यूट्यूब      वेबसाइट 

फॉलो करें: फेसबुक    ट्विटर    इंस्टाग्राम    यूट्यूब      वेबसाइट 

hindi khabarhindi newsrajasthanrajasthan newsSikarSIKAR NEWS