वायु सेना ने जारी किया भर्ती का नोटिफिकेशन, आवेदन नवंबर 2022 से शुरू

भरतीय वायु सेना ने अग्निवीरों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. 12 वीं पास कैंडिडेट्स नवंबर के फर्स्ट वीक से अप्लाई कर सकते है.

भारतीय वायु सेना ने अग्निवायु के तौर पर की जाने वाली अग्निवीरों की भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिस जारी किया है. आईएएफ अग्निवायु अप्लीकेशन 2023 सबमिट करने वाले उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन जनवरी 2023 में किया जाएगा.  

अग्निवायु भर्ती (सं. STAR 01/2023) के लिए आवेदन प्रक्रिया नवंबर 2022 के पहले सप्ताह से शुरू की जाएगी. यह प्रक्रिया महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए शुरू होगी. इन पदो पर आवेदन के लिए आयु सीमा 17.5 वर्ष से 21 वर्ष रखी गई है.

उम्मीदवारों को साइंस स्ट्रीम (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स) में कम से कम 50 फीसदी अंकों और अंग्रेजी में 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए। न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ डिप्लोमा किए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकेंगे। अन्य विषयों के लिए उम्मीदवारों को कुल 50 प्रतिशत अंकों और इंग्लिश में कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए।

उम्मीदवार ऑफिशियल भर्ती पोर्टल agnipathvayu.cdac.in/AV/ पर क्लिक करें. पहले रजिस्ट्रेशन करें. फिर रजिस्टर्ड ईमेल आईडी व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके अपनी अप्लीकेशन सबमिट करें. और सबमिट किये गये अप्लीकेशन फोर्म का प्रींट आउट निकालकर रख लें ताकि आगे काम सकें.

agniveerair forceAir Force JobschuruIndian Air ForceIndian Air Force Jobsjaipurjhunjhunurajasthan newsSarkari NaukriSarkari ResultSikar