वार्षिकोत्सव में प्रतिभाओं का किया सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के हुए आयोजन…

अतिथियों ने स्कूल की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बच्चों की प्रस्तुति को सराहा, मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

रानोली की यश पब्लिक सी. सै. स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह यश महोत्सव का आयोजन हुआ। समारोह में चंद्रमा दास जी महाराज, भाजपा नेता हरिराम रणवां, गजानंद कुमावत, युआईटी सचिव जगदीश प्रसाद, जयपुर आरटीओं प्रथम राजेन्द्र सिंह शेखावत ने भाग लिया. इस अवसर पर वक्ताओं ने सम्बोधित करते कहा कि छोटे से कस्बे में भी बडे शहरों की तरह इंगलिश मिडियम में इतनी शानदार पढाई एवं बच्चों को संस्कार दिये जा रहे हैं, यह काबिले तारीफ है। उन्होनें कहा कि आज के युग में शिक्षा ही अभिभावक की असली पूंजी है और व्यक्ति को आगे बढाने का और जीवन में शिखर पर पहुंचने का माध्यम है, अतः सभी अभिभावकों को किसी अच्छे विधालय के माध्यम से अच्छी शिक्षा दिलवानी चाहिए। कार्यक्रम में अभिभावक प्रतिनिधि बतौर परमेश्वर यादव ने भी बच्चों के कार्यक्रम को खूब सराहा। कार्यक्रम में आसपास के गांवों से गणमान्य व्यक्ति एवं जन प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। इस दोरान रानोली सरपंच ओकारमल, पूर्व सरपंच विनोद यादव, उपसरपंच मोहन गुर्जर, सोहन पटेल, नरेश शर्मा, श्योजीराम भामू, धर्मेंद्र मुवाल, नाथूराम कुमावत, नितिन जैन, मोहन किशनपुरा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत ड्रामें क्रमशः सोशल मिडिया के आज के समय में दुरुपयोंग एवं नशा मुक्ति को दर्शकों ने खूब सराहा। इस अवसर पर अतिथियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं बोर्ड परिणाम में 90 प्रतिशत से उपर अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया। इस दौरान विधालय के प्रिंसिपल एमके चोहान ने विधालय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन मिलन चौधरी, स्कूल छात्रा करिशमा गूर्जर एवं दीपिका सैनी ने किया। अन्त में विधालय सचिव ओमप्रकाश त्रिवेदी ने सभी पधारे अतिथि गणमान्य जनों, अभिभावकों एवं जन प्रतिधियों का आभार व्यक्त किया।